अमृतसर रेल हदसे पर मनोज सिन्हा ने कहा, घायलों की पूरी मदद करेगा रेलवे

  • 4 years ago
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक भयावह हादसे में रावण दहन देख रहे लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में 50 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस साल के सबसे बड़े रेल हादसे ने पूरे देश को दहला रख दिया. अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे ट्रैक के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि घायलों की पूरी मदद करेगा रेलवे.