Chhattishgarh: E-चालान का हाईटेक तरीका अपनाएगी ट्रैफिक पुलिस, मैसेज और फोन पर लगातार लोगों को भेजा जाएगा चालान

  • 4 years ago
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में अब ट्रैफिक पुलिस हाईटेक तरीका अपनाने जा रही है. अब लोगों के मोबाइल पर मैसेज और फोन कर चालान बताया जाएगा. और हर रोज चालान नहीं भरने वाले लोगों के घर भी भेजा जाएगा ई-चालान. रायपुर में जल्द ही राज्य का पहला हाईटेक सिस्टम बनने जा रहा है. चालान नही भरने वाले लोगों को लगातार चालान के मैसेज भेजे जाएंगे.

Recommended