Jharkhand Result: क्या कांग्रेस और JMM की साख लगी है दाव पर?

  • 4 years ago
झारखंड विधानसभा चुनाव की सोमवार को शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझान बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बता रहे हैं. उसकी सहयोगी रही आजसू भी इतनी सीटों पर आगे है कि अगर कुल परिणाम आने के बाद गठबंधन की उम्मीद बने तो आसानी से सरकार बना ली जाए. हालांकि एक्जिट पोल ने राज्य में त्रिशंकू सरकार की भविष्यवाणी की है