मेरी दिल्ली: जानें कैसा है किंग्सवे कैंप एरिया का चुनावी मूड जहां कण-कण में बसे हुए है महात्मा गांधी

  • 4 years ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के चंद दिन बाकी है. लिहाजा सियासी तपिश चरम पर है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में राजधानी के वोटर्स का मिजाज कैसा है, ये जानने के लिए न्यूज नेशन की टीम मंगलवार को किंग्सवे कैंप, मुखर्जी नगर पहुंची. सियासत और स्वाद के संगम के साथ देखें मुखर्जी नगर के वोटरों का मूड क्या कहता है.
#DelhiElections2020 #MeriDelhi #KingswayCampVoters

Recommended