Sports: मोदी-ट्रंप करेंगे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

  • 4 years ago
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप करेंगे. 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस सरदार पटेल स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाएगा. बता दें कि इससे पहले मेलबर्न का MCG सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था. साल 2015 में मोटेरा स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया गया था ताकि यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से चाक-चौबंद नया स्टेडियम बनाया जा सके. पुराने मोटेरा स्टेडियम की क्षमता 53,000 थी. लेकिन अब इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार लोग बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे

Recommended