निर्भया के दोषी विनय की दया याचिका की अर्जी पर SC में सुनवाई, अदालती कार्यवाही में उलझी फांसी

  • 4 years ago
निर्भया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट दोषी विनय की याचिका पर सुनवाई करेगा. दया याचिका के खिलाफ अर्जी पर आज कोर्ट सुनवाई करेगी. नए डेथ वारंट को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. वहीं दूसरी ओर, इंसाफ मिलने में हो रही देरी पर निर्भया की मां बार-बार सरकार से सवाल पूछती नजर आ रही है.
#NirbhayaCase #SupremeCourt #AccusedMercyPetition