लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में देसी बम से धमाका, कई वकील घायल, 3 जिंदा बम बरामद

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में बम धमाका हुआ है. इसमें कई वकील घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट परिसर में 3 जिंदा बम मिले हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हमले में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है.  बताया जा रहा है कि ये बम हमला आपसी विवाद की वजह से हुआ है. 
#LucknowBombBlast #WajirgangCourtBlast #UPPolice

Recommended