MP: गुना दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया- दिग्वियज सिंह की मुलाकात पर टिकी सबकी नजरें

  • 4 years ago
24 फरवरी सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गुना दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह से मुलाकात करेंगे. सिंधिया के गुना दौरे के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात सर्किट हाउस में होगी. सिंधिया के साथ कई मंत्री भी मौजूद होंगे.
#JyotiradityaScindia #DigvijaySingh #GunaVisit