अर्धसैनिक बलों के काबू में दिल्ली के हिंसक इलाके, पीएम मोदी ने की लोगों से शांति की अपील

  • 4 years ago
दिल्ली में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद हालात काबू में दिखें. जाफरबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, सीलमपुर में लगातार पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सभी इलाकों में सुरक्षा बल फ्लैग मार्च करते दिखाई दिए. हर संदिग्ध पर पैनी नजर रखी गई है. पीएम मोदी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
#DelhiViolence #SeelampurArea #GokulpuriArea

Recommended