जाफराबाद में दो गुटों में पथराव, प्रदर्शनकारियों पर चली पुलिस की लाठी

  • 4 years ago
दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर अब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जाफराबाद और चांदबाग में भी महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं कबीर नगर में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कबीर नगर में पत्थरबाजी शुरू हो गई है. जबकि मौजपुर में भी दो समुदाय के बीच भिड़ंत हो गई है. दोनों समुदाय के बीच पथराव हुआ. 
#JafarabadKabirNagar #StonePelting #CAANRCProtest

Recommended