Exclusive: बीजेपी को सावधान होने की जरुरत है - सत्यनरायाण सत्तन, बीेजेपी वरिष्ठ नेता

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश में राजनीति की एक नई पारी शुरु हुई है. जहां 15 साल की शिवराज सिंह की सरकार की पारी खत्म हुई है. तो वहीं कांग्रेस ने जीत के साथ मध्यप्रदेश में सरकार बनाई. इसी पर बीजेपी (BJP) के नेता सत्यनरायाण सत्तन (satyanarayan sattan) ने कहा की पार्टी की हार पर मोदी जी और अमित शाह जी को सावधान होजाना चाहिए.