बुलंदशहर हिंसा से बौखलाई जनता ने अपना सारा गुस्सा पुलिस चौकी पर निकाल दिया। 3 दिसंबर को इंस्पेक्टर सुबोद सिंह की मौत के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और चिग रावटी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। लोगों के गुस्से से बचने के लिए पुलिसकर्मी ने अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया। लेकिन बौखलाई भीड़ से किस तरह पुलिसकर्मी उस कमरे से बच कर निकले ?