सड़क पर चलते हुए हादसे का शिकार होना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन सोचिए कि कोई स्टैंड पर खड़ा होकर अपनी बस का इंतज़ार कर रहा हो और बस उसे अपने मंज़िल पर पहुंचाने के बजाए मौत की गोद में पहुंचा दे? जी यह सच है, सोमवार को गुजरात के नवसारी बस स्टैंड में एक बस सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. इस घटना में तीन मुसाफ़िरों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गये हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस नंबर GJ 18Y 6575 डिपो में घुसते ही प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. पुलिस ने इस घटना के लिए लापरवाहीपूर्वक गाड़ी ड्राइविंग कारण माना है. इस वीडियों में भी साफ देख सकते हैं कि यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़ें होकर बस का इंतज़ार कर रहे हैं तभी एक बस आती है और प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है.
Category
🗞
News