Maharashtra: वधावन परिवार को यात्रा की अनुमति देने पर IAS अधिकारी की छुट्टी

  • 4 years ago
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन लागू होने के बावजूद डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन को यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को शुक्रवार को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी. आईपीएस अधिकारी ने वधावन परिवार में किसी आपात स्थिति का हवाला देकर उसके सदस्यों को बंद के नियमों से छूट देने का पत्र जारी किया था.
#CoronaVirus #COVID19 #Lockdown