Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
देश को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जब डायस से उतरे तो इसरो चीफ के. सिवन उनके पास गए. इस दौरान के. सिवन अचानक भावुक हो गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें संभाला और उन्‍हें सांत्‍वना दी. एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी को के. सिवन को सांत्‍वना देते देखा जा सकता है. पीएम मोदी ने के सिवन को गले लगा लिया. उनकी पीठ थपथपाई. इस क्षण को देखकर सभी की आंखें नम हो गईं. ट्विटर इसरो के जबरदस्त साहस को सलाम कर रहा है.

Category

🗞
News

Recommended