Modi Live: पानी बचाने के लिए भारत के साथ आए पूरी दुनिया, ग्रेटर नोएडा में बोले प्रधानमंत्री मोदी

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट पहुंचे हैं. वह यहां आयोजित कॉप 14 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत के संस्कारों में धरती पवित्र है. हर सुबह पैर रखने से पहले हम इससे माफी मांगते हैं. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले 196 देशों का स्वागत भी किया. पीएम मोदी ने कहा, आज क्लाइमेट चेंज के मसले पर पूरी दुनिया को नकारातमक सोच का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से समुद्रों का जल स्तर बढ़ रहा है, बारिश, बाढ़ और तूफान हर जगह इसका असर देखने को मिल रहा है.