Bihar : शादी में 7 वचनों की जगह पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना, देखिए VIDEO
  • 4 years ago
संविधान और तिरंगा राष्ट्र और राष्ट्रीयता का प्रतीक मगर कोई जोड़ा इसे अपने वैवाहिक जीवन और विवाह का हिस्सा बनाये तो फिर ये हर पीढ़ी के लिये एक अनोखा सन्देश दे जाता है. देश में 17 जून को एक ऐसी ही शादी देखने को मिली जिसका आधार संविधान था. हमेशा शादी समारोह में विवाहित जोड़े सात वचन लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं, लेकिन पटना की युवती सुगंधा मुंसी ने शादी में सात वचन के बदले संविधान की प्रस्तावना में वर्णित शब्दों के साथ समानता, नैतिकता और अभिव्यक्ति की आजादी की शपथ ली है. देखिए VIDEO
Recommended