फोर नॉट थ्री: सपा और बीजेपी के वॉर के बीच एटा विधानसभा का बुरा हाल

  • 4 years ago
सियासत में उत्तर प्रदेश के एटा की एक अलग पहचान है। एटा के कई 90 के दशक में राजनीति की धुरी रहे कल्याण सिंह एटा से ही रहे हैं। एटा के मौजूदा विधायक सपा के आशीष कुमार यादव हैं। बीजेपी और सपा का राजनीतिक समीकरण तय करने के बावजूद यह पिछड़े इलाकों में गिना जाता है। यहां के सांसद बीजेपी के राजवीर सिंह हैं।

Recommended