यह बांध देश को और देश के किसानों को समर्पित: पीएम मोदी

  • 4 years ago
दभोई में जनसभा को संबोधित करते पीएम ने कहा कि इस बांध को बनाए जाने से रोकने के लिए कई तरह की साजिश की गई लेकिन हमने उन साजिशों को नाकाम कर दिया।
मोदी ने कहा, 'बांध को रोकने के लिए कई तरह के षड्यंत्र किए गये। यहां तक की विश्व बैंक ने भी बांध की योजना से हाथ खींचने का ऐलान कर दिया था। हमने अड़चनों के बावजूद नर्मदा पर बांध बनाकर दम लिया।'
उन्होंने कहा कि जब विश्व बैंक ने पैसे देने से मना कर दिया था, तब गुजरात के मंदिरों ने पैसा देकर इस बांध के निर्माण का काम पूरा किया।