पाकिस्तान में लापता हुए दो भारतीय खादिम सोमवार को भारत लौट आए। इनमें हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी हैं। दोनों खादिम और उनके परिजन सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। इस बीच, नाजिम ने कहा है कि पाकिस्तान के एक अखबार ने उन्हें भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ का एजेंट बताया था।