कुछ लोग मुफ्त में मिलने वाले राशन को बेचकर खरीद रहे शराब: उषा ठाकुर

  • 4 years ago
देश में लगे लॉकडाउन के बीच गरीब तबके को आसानी से दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो सके, इसके लिए शासन और प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है लेकिन इन सबके बीच गरीबों द्वारा मुफ्त में मिलने वाले कच्चे राशन को बेचकर पैसे लेने का आरोप भी लग रहा है। महू की विधायक उषा ठाकुर ने इस विषय पर संज्ञान दिलाते हुए कहा है कि उनकी विधानसभा में कई स्थानों पर कच्चे राशन को बेचकर शराब खरीदने की बात पता चल रही है। ऐसे में आबकारी विभाग की भूमिका सतर्कता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि ऐसे लोगों पर लगाम लग सके और शराब की कालाबाजारी करने वालों पर भी अंकुश लगाया जा सके।

Recommended