यहां जानिए, शाहरुख खान ने पीएम फंड में कितना किया दान

  • 4 years ago
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान पिछले दिनों कोरोना के खिलाफ जंग में दान देने से थोड़े से लेट क्या हुए, लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि इस बात को समय गुजर गया और शाहरुख ने ना केवल पीएम केयर्स फंड में सहयोग दिया बल्कि कई और तरीकों से लोगों की मदद की है।

ट्रोलर्स ने अब एक नए तरीके से शाहरुख खान से सवाल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि जब अक्षय कुमार अपने सहयोग की राशि का खुलासा कर सकते हैं तो शाहरुख क्यों नहीं। सोमवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फैंस के साथ एक चैट सेशन में भी ये सवाल किया गया।

हैशटैग #AskSRK (आस्कएसआरके) के अंतर्गत एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'सर सही सही बताना कितना दिया पीएम फंड में? इस पर स्टार ने सीधे जवाब में रकम तो नहीं बताई, लेकिन ये जरूर कहा, 'वास्तव में, खजांची हो क्या?!!'

गौरलतब है कि शाहरुख खान ने भले ही पीएम केयर्स फंड में अपने सहयोग का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके फैंस इस राशि को कैलकुलेट कर बताने में पीछे नहीं रहे। किसी ने इस राशि को 70 करोड़ तो किसी ने 100 करोड़ से उपर भी बता दिया।