इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आहेरिपुर में आज कुएं में लापता महिला का शव मिलने से पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया है यह महिला 16 तारीख से लापता थी। जिसकी रिपोर्ट आहेरिपुर चौकी में दर्ज है। जिसका आज कुएं में शव मिलने से गांव में हर कोई हैरान रह गया हैं।