Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
बिलग्राम नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक आशीष सिंह आशु ने कोरोना वायरस बीमारी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएचसी दिखाने आए मरीजों से भी विधायक आशीष सिंह आशु भाई बातचीत की। विधायक ने सभी मरीजों को व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि इस करोना नामक बीमारी से घबराने व डरने की जरूरत नहीं है। यह बीमारी छूने हाथ मिलाने या छींकने से एक दूसरे में पहुंचती है तो इन से बचने के लिए मास्क का उपयोग करे व समय समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहे। अगर किसी को भी सर्दी खांसी जुकाम जैसे लक्षण देखते हैं तो वह अपने स्वास्थ्य केंद्र पर य हेल्पलाइन नंबर पर बात कर इलाज करा सकता है। नगर की जनता को भी सन्देश दिया कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे कोई भी बाहर न निकले जब आप लोग घरों में रहोगे तो सब स्वस्थ रहेंगे वही डॉक्टर और नर्स एनम कर्मचारियों की काम की सराहना की और वही उन्होंने बताया कि हमारी पुलिस प्रशासन भी बहुत मेहनत कर रही है जो रात दिन लगी हुई है जिसका आप लोग सहयोग बनाए रहे इसी तरह और हम लोग करुणा से जंग ज जरूर जीतेंगे। इस मौके पर सी एच सी अधीक्षक विनित कुमार फार्मासिस्ट अनिल अवस्थी नीरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended