Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
ताजनगरी आगरा में ताजगंज बार्ड के राशन डीलरों ने कथित पत्रकार पर वसूली का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। ARO को राशन डीलरों ने लिखित शिकायत करके कथित पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के बाद ताजगंज में राशन डीलरों की दुकान पर जांच करने पहुँचे ARO अजय प्रताप सिंह ने कार्ड धारकों से मामले की जांच पड़ताल की, तो सभी कार्ड धारकों ने राशन का सही वितरण होना बताया है।राशन डीलरों का कथित पत्रकार पर आरोप है कि जब वो राशन वितरण कर रहे थे तब एक कथित पत्रकार अपने को पत्रकार बताते हुए दुकान की जांच की बात करते हुए ,दुकान को सीज करवाने की धमकी दी। उसने अपना नंबर देते हुए फोन पर बात करने की बात कहते हुए चला गया और शाम को फर्जी खबर बनाते हुए वाट्सअप पर खबर प्रसारित कर दी। आज इसकी जांच ARO अजय प्रताप सिंह ने की है।कल खबर में बाइट देने वाले कार्ड धारकों के बयान भी ARO अजय प्रताप ने लिए है।उन कार्डधारकों का कहना है कि हमसे बहला फुसलाकर हमारे बयान लिए गए थे।हमको तो पूरा राशन मिला है।इस पूरे मामले में AROअजय प्रताप का कहना है कि उन्होंने सभी राशन डीलर ओर कार्ड धारकों के बयान लिए है।इससे पहले भी इस कथित पत्रकार की शिकायत राशन डीलरों ने मौखिक रूप से की थी।मगर अब राशन डीलरों ने लिखित में की है।वह अपनी रिपोर्ट अब डीएम को सोपेंगे उसके बाद इस कथित पत्रकार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended