Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/17/2020
प्रदेश के किसान पिछले8माह से अकाल और बाढ़ से भी भयंकर तबाही से जूझ रहे हैं। इस तबाही का नाम है टिड्‌डी दल। पिछले आठ माह में ये12जिलों में7लाख हैक्टेयर में सरसों,जीरा,ईसबगोल और गेहूं जैसी फसल को चट कर चुके हैं। अब84टीमें हर दिन इनको मारने में लगी हैं,लेकिन इनकी प्रजनन क्षमता के कारण टिड्‌डी दल पर पूरी तरह काबू नहीं पा जा सका है। जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर,बीकानेर,जालौर,सिरोही,पाली,नागौर,उदयपुर,चूरू,हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में इनके हमले जारी हैं। राज्य सरकार ने किसानों को हुए नुकसान के लिए कलेक्टरों से गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद केंद्र सरकार से भी आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की जाएगी।

Category

🗞
News

Recommended