कैराना: लाॅकडाउन में सपा विधायक व अंजुमन खिदमत ए खल्क कर रहे गरीबों की मदद

  • 4 years ago
 कैराना। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते देश में 22 दिन से लगातार लॉक डाउन लागू है। लॉक डाउन के चलते रोज कमाने वाले मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मजदूर बेसहारा लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। वहीं गरीब बेसहारा लोगों की सहायता के लिए अंजुमन खिदमत ए खल्क लगातार खाद्य सामग्री बांट रही हैं। अंजुमन खिदमत ए खल्क हजारों गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री की किट वितरित कर उनकी सहायता कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 22 दिन से लगातार लॉक डाउन लागू है। लाॅक डाउन लगने के बाद से ही प्रतिदिन कमाने वाले मजदूरों को खाने-पीने की परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं। जिसको देखते हुए सामाजिक संस्था अंजुमन खिदमत ए खल्क डोर टू डोर गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री की किट बांटने में लगी हुई है। कैराना सपा विधायक नाहिद हसन भी अंजुमन खिदमत ए खल्क के साथ मिलकर गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री भिजवा रहे हैं। अंजुमन ख़िदमत ए ख़ल्क़ सपा विधायक नाहिद हसन के सहयोग से कैराना नगर में अब तक हजारों खाद्य सामग्री की किटे बांट चुकी हैं और आगे भी जरूरतमंद लोगों की सूची बनाई जा रहीं हैं। अंजुमन ख़िदमत ए ख़ल्क़ लॉक डाउन के पहले दिन से ही शहर के सभी मोहल्लों व गलियों में पूरी तस्दीक के साथ लोगों को 15 दिन का राशन दे रहीं हैं। अंजुमन के सदर हाजी नसीम मंसूरी, हाजी कसीम सैफी, इल्यास अंसारी, कामरान शम्शी, आरिफ़ अंसारी, नोशाद अली, फुरकान शम्शी, नईम मंसूरी आदि पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगों की मदद करने में दिन-रात जुटे हुए हैं।

Recommended