लखीमपुर खीरी में महिलाओं ने बनाई कम लागत की पीपीई किट, सेना करेगी इस्तेमाल

  • 4 years ago
Women of UP made ppe kit indian army praised

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महिलाओं की एक स्वयंसेवी संस्था ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कम लागत की पीपीई किट बनाकर कमाल का काम किया है जिसकी सराहना भारतीय सेना ने भी की है। भारतीय सैनिकों के लिए सेना ने इस स्वयंसेवी संस्था को 2000 पीपीई किट का ऑर्डर दिया है। इस पीपीई किट को बनाने की पहल मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने की है।

Recommended