होटल क्रॉउन पैलेस पर लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन, ब्रेड- समोसे के लिए खुलती है अल सुबह

  • 4 years ago
इंदौर के कंचन बाग के समीप होटल क्राउन पैलेस में लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। होटल के पीछे डीआईजी का बंगला है और चंद कदमों की दूरी पर ही एडीएम का निवास स्थान है। इसके बावजूद यहां ब्रेड और समोसे के लिए सुबह 6:00 बजे होटल खोल दी जाती है। शायद होटल संचालक को कोरोना के वायरस से जरा भी भय नहीं है और वह यहां लोगों की जान से खिलवाड़ करने पर उतारू है।