चूरू. कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए एक तरफ जहां पर प्रशासन, पुलिस व चिकित्सका कर्मी जुटे हुए हैं।वहीं दूसरे मोर्चों पर शहर सहित जिले की गली-मोहल्लों में आटा चक्की वाले किसी को भूखा नहीं सोने देंगे के संकल्प के साथ डटे हुए हैं।हालांकि लॉकडाउन के बाद में स्थितियां बदल गई है, सख्ती के चलते लोग किराणा की दुकानों से पिसा हुआ आटे का कट्टा लेने लगे हैं। फिर भी लोग गेंहू पिसाने के लिए आते हैं, वहींआटा चक्की संचालक सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करते हुए लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।वहीं संकट के साथी जरुरतमंद परिवारों को निशुल्क आटा भी दे रहे हैं।