बेवजह बाहर निकलने वालों को सजा, खुद के हाथों से वीडियो बनवाया और ग्रुप में भेजा

  • 4 years ago
इंदौर में सख्त लॉकडाउन जारी है, लेकिन कुछ लोग बेवजह बहाने बनाकर बाहर निकल रहे हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है, पुलिस ने कालानी नगर के बाहर बिना किसी वजह से निकले लोगो को सजा दी और सजा के तौर पर उनके ही हाथों से उनका वीडियो बनवाया। युुुुुवकों से बुलवाया गया की वो समाज के दुश्मन हैं और यह वीडियो उनके ग्रुप्स में पोस्ट कर दिया। युवकों ने माफी मांगी और आगे से बाहर न निकलने की बात कही।