मध्यप्रदेश कांग्रेस में फिर नजर आई गुटबाजी

  • 4 years ago
राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया की चेतावनी सिंधिया बोले- सड़क पर उतरेंगे तो सीएम कमलनाथ बोले- उतर जाएं मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर वाद खिलाफी का आरोप लगाया है। सिंधिया के इस बयान के बाद पार्टी में पिछले काफी समय से चल रही गुटबाजी फिर से सामने आ गई है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 15 सालों के वनवास के बाद बड़ी मुश्किल से बन पाई है। कांग्रेस को चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, लेकिन सपा, बसपा और निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बना ली थी और वरिष्ठ नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बना दिया गया। इसके बाद से ही लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार पर हमला करते रहते हैं।