Krunal Pandya reveals he failed three times in 10th Board Exam | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Krunal Pandya made his T20I debut for India in 2018 after proving his sporting prowess for the Mumbai Indians. However, the Baroda cricketer tasted success quite late in his career. Krunal Pandya has revealed that he failed three times in 10th Board exams. He was very weak but passionate for dreams. Once he got the government job also but he tore the letter infront of his father.

क्रिकेटर बनने के लिए पढ़ाई कोई पैमाना नहीं है. बावजूद इसके शिक्षा हर किसी के लिए जरुरी है. खेल के साथ पढ़ाई भी उतनी ही जरुरी है. वो अलग बात है कि देश के लिए खेलने वाले कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो पढ़ाई के मामले में बिलकुल फिसड्डी साबित हुए. उसमें एक नाम क्रुणाल पांड्या का भी जुड़ गया है. जी हाँ, हार्दिक पांड्या के बड़े भाई और भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी इस मामले में काफी पीछे हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो तीन बार दसवीं में फेल हुए थे. क्रुणाल पंड्या ने क्रिकबज के शो स्पाइसी पिच में खुलासा किया, "मेरे और हार्दिक के ज्यादा दोस्त नहीं थे. हम स्कूल जाते थे और फिर ग्राउंड पर जाते थे. मैं तो 10वीं में 3 बार फेल हुआ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और उसके बाद कॉलेज भी पास किया. "

#KrunalPandya #HardikPandya #Cricbuzz