शामली: नाम पूछने पर लोगों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

  • 4 years ago
शामली: सहारनपुर में जहां लॉक डाउन के चलते लोग घरों से बाहर नही निकल रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस लॉक डाउन के नियमों का पालन नही कर रहे हैं। बाद इतनी सख्ताई के भी वो लोग छिटपुट घटनाओं को अंजाम देने से बाज नही आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमे कुछ लोग एक व्यक्ति को लात-घुसे और डंडों से मारते नजर आ रहे हैं। वह व्यक्ति वीडियो में पीट रहे लोगों से अपना बचाव करने की कोशिश और गुहार लगाते नजर आ रहा है। जब वीडियो की जानकारी ली गई तो मालूम चला कि वीडियो सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह इलाके की है जहाँ के कमहेड़ा गाँव मे ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों द्वारा उक्त युवक की पिटाई की गई थी। पीड़ित युवक की पहचान के बाद उसके घर जाकर उससे बात की गयी तो मामला बहुत ही अलग निकला। पीड़ित युवक का नाम मेहरबान है जो कि बाढ़ी माजरा का रहने वाला है। मेहरबान को उसके दोस्त नितिन ने अपनी मोटरसाइकिल पंचर होने पर मदद के लिए फोन के करके बुलाया था। जब मेहरबान वहाँ पहुँचा तो कुछ वहाँ खड़े ग्राम प्रधान ने नाम पूछा नाम पूछने के बाद ग्राम प्रधान संजय और उसके दबंग साथियों ने मेहरबान को पीटना चालू कर दिया। मेहरबान के मुताबिक उन्होंने उसके जेब मे रखे कुछ रुपये भी छीन लिए।दबंगों ने पीटने के बाद उल्टे मेहरबान को पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर मेहरबान को छोड़ दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की है। यहां एक बात और भी ताज्जुब की है कि जहां पूरा देश लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए हुए है वहां कैसे इतने लोग एक साथ बेखौफ कानून का उल्लंघन करत आ रहे हैं।