उज्जैन पूर्ण लॉकडाउन अवधि बढ़ने के बाद से ही प्रशासन ने सख्ती से पालन करवाना शुरू कर दिया है। खास तौर पर उन क्षेत्रों में जहां इसका खासा प्रभाव है। उज्जैन शहर में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए एरिया को पहले ही सील कर दिया गया था लेकिन इनकी संख्या बढ़ने के बाद से ही प्रशासन ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया था। इसी कड़ी में प्रशासन ने कोविड 19 प्रभावित क्षेत्रों के अंदर और बाहर अनाउंस करने के लिए लाउडस्पीकर लगाए है साथ ही जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है ऐसे लोगो पर निगरानी रखने के लिए कैमरे लगाए जा रहे है। इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से भी लोगो पर नजर रखी जाएगी ।