पीथमपुर: फ्लेक्सी टफ इंटरनेशनल ने श्रमिकों व स्टाफ के लिए बनाई सैनिटाइजेशन मशीन

  • 4 years ago
इंदौर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थित फ्लेक्सी टॉफ इंटरनेशनल कंपनी ने सेना के लिए डीआरडीओ द्वारा बनाए गए सैनिटाइजेशन मशीन से प्रेरणा लेते हुए अपने कंपनी में कार्यरत श्रमिकों के लिए भी हुबहु सैनिटाइजेशन मशीन का निर्माण किया है, यह मशीन अब प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गई हैं। कंपनी में वाले सभी कर्मचारी इस मशीन से होकर गुजरते हैं। इस मशीन को बनाने की प्रेरणा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोज द्विवेदी को डीआरडीओ से मिली। यह मशीन सीमित संसाधनों में ही कंपनी के ही कर्मचारियों द्वारा ही तैयार की गई है। इस मशीन से कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद में इस बक्से नुमा सैनिटाइजेशन मशीन से गुजरते हैं और सैनिटाइज होकर निकलते हैं। इसी तरह कंपनी से कार्य कर वापस जाते समय भी इस मशीन से होकर ही निकलते हैं। इसमें चार नोजल का इस्तेमाल किया गया हैं और सैनिटाइजर से भरी टंकी से इसे कनेक्ट कर दिया गया हैं। यह मशीन कंपनी के लिए कंपनी के श्रमिकों के लिए तो कारगर है ही, साथ ही आसपास के क्षेत्र के अन्य कंपनी व सार्वजनिक स्थानों के लिए भी एक मिसाल के तौर पर देखी जा रही है।