ओंग थाना के कुमान खेड़ा गांव मे युवक ने की लड़की की हत्या

  • 4 years ago
इन दिनों फतेहपुर जनपद में आत्महत्या व मडर जैसी वारदातते थमने का नाम नही ले रही। लोग कोरोना जैसी महामारी में भी ऐसा कृत्य कर रहे हैं। जब कि यह समय आपसी समझ व सहानुभूति करने का वक्त है। वही थाना औंग क्षेत्र में कुमान खेड़ा गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा लड़की की हत्या की हुई घटना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गई बाईट आप खुद सुनिए उन की जुबानी ।