Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/10/2020
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लॉक डाउन के चलते बैकों में लोगों की भीड़ कम करने के लिए जिलाधिकारी सजीव सिंह ने एटीएम मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ करते कहा कि अब लोगों को बीमार, दिव्यांग, बुर्जुगों को घर बैठे पैसा निकाल सकेंगे। क्योंकि बैकों मे अधिक लोगों की भीड़ मौजूद रहती हैं। मोबाइल कैश वैन पुरी तरह से सेनेटाइज है। कर्मचारी भी मास्क लगाकर चलेंगे और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रख कर पैसा निकालेंगे। बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अतुल खरे ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से शहर की बैकों मे अधिक भीड़ पहूंच रही थी। ऐसी स्थिति में बुर्जुगों, दिव्यागों और बीमार लोगों को घटों खडे रहना पड़ता था। बैंक ऑफ बडौदा की इस पहल पर लोगों को घर बैठे पैसा निकाल सकेंगे। इस मौके पर उतर प्रदेश महेश कुमार झा, उपक्षेत्रीय प्रमुख रामविनय कुमार, अग्रणी जिला प्रबधंक बी .डी सिह, सीनियर प्रबंधक मार्केटिंग राहुल वर्मा एवं अमित चौधरी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended