कैराना: जंगल में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने मारा छापा, 01 गिरफ्तार

  • 4 years ago
कैराना पुलिस ने बुधवार की सुबह खादर क्षेत्र के गांव बरनावी के जंगल में अवैध शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारा। लाॅकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद हैं। वही शराब के ठेके बंद होने के कारण शराब के शौकीनों के लिए शराब तस्करों ने कच्ची शराब बनाने का रास्ता अख्तियार कर लिया। पुलिस ने खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने कच्ची शराब, भट्टी व अन्य उपकरण बरामद किए। मौके से अवैध शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। कोरोना संक्रमण महामारी से जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिन का लॉक डाउन किया गया हैं। लॉक डाउन के कारण शराब के ठेके बंद हैं। जिस कारण शराब के शौकीनों को भी अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।शराब के शौकीनों को शराब परोसने के लिए अवैध शराब तस्करों ने कच्ची शराब बनाने का रास्ता अख्तियार कर लिया हैं। कैराना पुलिस ने बुधवार की सुबह खादर क्षेत्र के गांव बरनावी के जंगल में अवैध शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने 75 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की भट्टी ड्रम, पतीला, एक भगोना व पाइप बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर सोनू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव बरनावी थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया हैं।

Recommended