अयोध्या उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ फेंक न्यूज़ के विरुद्ध एसएसपी की अपील न्यूज, तथ्यहीन, भ्रामक जो लोगों के बीच में वैमनश्यता को बढ़ाती है। यह न्यूज एक बड़ी समस्या बन गई है। इससे बचने के लिए भ्रामक व तथ्यहीन खबर को शेयर न करें,किसी भी खबर को पोस्ट/शेयर करने से पहले @PIBFactCheck व @UPPViralCheck या स्थानीय पुलिस की सहायता से न्यूज को वेरीफाई करके ही पोस्ट/शेयर करें। जिस के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया।
Be the first to comment