Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
Amulya Leona नाम की लड़की अचानक सुर्खियों में आ गई है। बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में बीती रात पाकिस्‍तान जि़ंदाबाद के नारे लगाने के बाद विवादों में आई चिंकमंगलूर निवासी अमूल्‍या अब बजरंग दल कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गई है। खबर है कि गुरुवार की रात विवादित नारों के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने Chikkamagalur में कोप्‍पा स्थित शिवपुरा गांव में अमूल्‍या के माता-पिता के घर के बाहर पथराव किया और उनसे अमूल्‍या के इस राष्‍ट्र विरोधी बर्ताव के लिए स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा। गुरुवार की रात जैसे ही अमूल्‍या ने 'Pakistan Zindabad' पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए, वहां मौजूद सारे कॉलेज स्‍टूडेंट्स सकते में आ गए। हालांकि घटना के करीब 20 घंटे बाद भी अभी यह तय नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्‍यों किया और वह ऐसा करके क्‍या कहना चाह रही थी। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही Amulya Leona ने तीन बार नारेबाजी की, वहां मौजूद हैदराबाद के सांसद Asaduddin Owaisi तुरंत वहां लपके और झट से उसके हाथ से माइक छीन लिया। आयोजकों ने उसे हिदायत देते हुए कहा कि वह ऐसे नारे यहां नहीं लगा सकती। जवाब में अमूल्‍या बोलीं, आप लोगों ने मुझे माइक दिया है, सो अब मुझे बोलने दें। बाद में उसे Hindustan Zindabad हिंदुस्‍तान जिंदाबाद कहते हुए भी सुना गया। जिस समय मंच पर खड़े लोग और दीर्घा के दर्शक यह देखकर दंग रह गए थे, वहां पुलिस आई तो अमूल्‍या ने कहा, जब मैं पाकिस्‍तान जिंदाबाद कहती हूं और हिंदुस्‍तान जिंदाबाद कहती हूं तो इसमें फर्क है।

Category

🗞
News

Recommended