Hyderabad में हुए बलात्कार के बाद अब बलतात्कार आरोपियों के एनकाउंटर ( Encounter ) को लेकर देशभर में चर्चा छिड़ी है। नेताओं से लेकर जनता तक अलग—अलग राय रख रही है। कई लोग इस एनकाउंटर पर जश्न मना रहे हैं, तो कुछ इसे न्यायव्यवस्था पर प्रश्न मानते हैं। Hyderabad Rape case, All Accused Killed in Encounter Hyderabad में Veterinary Doctor से Rape और Murder के चारों आरोपियों को पुलिस ने Encounter में ढेर कर दिया है। पुलिस जांच के लिए चारों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। वहां से भागने की कोशिश में चारों पुलिस की गोलियों के शिकार बने। यह घटना आज तड़के साढे तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है।