Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
इंदौर के साउथ तोड़ा जूना गणेश मंदिर के पास रहने वाली एक बुज़ुर्ग महिला, जिनको मोहल्ले वाले दुर्गा माँ के नाम से पुकारते थे, कुछ दिनों से दुर्गा माँ बीमार थी। रात को मोहल्ले में रहने वालों मुस्लिम परिवारों ने तबियत पूछी, फिर सुबह मोहल्ले में उस समय उदासी छा गई जब पता चला कि दुर्गा माँ नही रही।दुर्गा माँ के दो लड़के थे जिन्हें मौके पर बुलाया गया तो पता चला कि उनके पास इतने पैसे भी नही थे कि वे अपनी माँ का अंतिम संस्कार कर सके। तभी मोहल्ले में रहने वाले अकील, असलम, मुद्दसर, राशिद, इब्राहिम, इमरान, सिराज जैसे दुर्गा माँ के कई मुस्लिम बेटों ने अपनी दूर्गा माँ का अंतिम संस्कार किया।ये उन नफरत फैलाने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो हिन्दू मुस्लिमो को बाटकर अपनी राजनीति करते है। देखिए किस तरह से सर पर टोपी लगाके कन्धा दे रहे है जैसे अपनी सगी माँ को कंधा दे रहे हो। ये बेटे मुखाग्नि के दौरान भी दुर्गा माँ के बेटों के साथ वही रहे।

Category

🗞
News

Recommended