Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
इस बार खीरे का बाजार हो सकता है प्रभावित

गर्मी की ८० प्रतिशत उपज जाती है बाहर: लॉकडाउन के कारण जिले के व्यापार पर भी असर
छिंदवाड़ा. प्रदेश के अंदर और बाहर कई राज्यों में सब्जियों की सप्लाई करने में जिला प्रमुख है। गर्मी की कई सब्जियों के साथ खीरा या ककड़ी का उत्पादन यहां मुख्य रूप से होता है। इस बार जिले में खीरे का बम्पर उत्पादन होने से वर्तमान में चार से पांच सौ कट्टे प्रतिदिन आ रहे हैं। आने वाले पंद्रह दिनों में पांच हजार कट्टे तक की आवक का अनुमान है। यदि इस बार कोरोना के चलते लॉकडाउन की तारीख बढ़ती है तो इसके उत्पादक सब्जी उत्पादकों को खासी चपत लगने वाली है।
अप्रैल में खीरे की मांग बढ़ जाती है। प्रदेश के दूसरे जिलों और अन्य प्रदेशों में जिले के खीरे की खासी मांग रहती है।

Recommended