बाराबंकी: हर गली में लगा बैरिकेडिंग, रास्ते हुए बंद

  • 4 years ago
बाराबंकी के तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम करोरा के ग्रामीणों ने पूरे गांव में बैरिकेडिंग कर हर गली हर रास्ते को बंद कर दिया। ताकि ना कोई बाहरी व्यक्ति अंदर आ सके और ना ही अंदर का अनावश्यक रूप से बाहर जा सके। ये फैसला 4 तारीख शाम को लिया गया, जब क्षेत्र में एक करोना का पॉजिटिव मरीज मिला। अपने गांव को सुरक्षित और नागरिकों को स्वास्थ्य रहने के लिये जैसे ही क्षेत्र में एक करोना पॉजिटिव मरीज मिला, वैसे ही करोरा गांव वासियों ने अपने गांव की हर गली को बैरिकेडिंग कर दिया। और स्लोगन लगा दिया कि बाहरी लोग गांव में प्रवेश ना करें। गांव वाले पहले ही इस बीमारी को लेकर पहले ही सतर्क थे।

Recommended