शाहजहांपुर: फिर मिले दस तब्लीगी जमाती

  • 4 years ago
शाहजहांपुर में फिर मिले दस तब्लीगी जमाती। सभी तबलीगी संदिध जमातियों को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में क्वारंटाइन कराया गया है। सभी के जांच सैंपल भेजने की तैयारी जिले में अब तक 33 जमाती। निज़ामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे। सभी जमाती में से एक जमाती में कोरोना पॉजिटिव मिला। सभी संदिधों को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में कराया गया है। भर्ती उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर महानगर में लगातार दूसरे दिन जमातियों के मिलने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के दिलाजाक में एक मुल्लाजी के घर पर मिले है। सरफ़राज़ जिला बिजनौर, अब्दुल रफ़ीक जिला देहरादून, आवेश जिला देहरादून, अमान जिला देहरादून, ज़ावेद जिला देहरादून, मेहताब, गुलशाद, जुबेर अहमद, ज़ीशान, सुहेल सभी देहरादून निवासी हैं । प्राचार्य अभय सिन्हा ने बताया कि इन सभी को कोरोनटाइन वार्ड में रखा गया है और इनकी रिपोर्ट भेज दी गई है ।

Recommended