देखिए, पहली बार सामने आया कोरोना टेस्ट का वीडियो,6 घंटे के प्रोसेस में जरा सी चूक से संक्रमण का खतरा

  • 4 years ago
watch-video-the-process-of-coronavirus-patients-test-how-a-team-faces-dangers-six-hours

राजकोट। कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में दिन-दर-दिन तेजी से फैलता जा रहा है। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना-पीड़ितों की देखभाल कर रहे हैं। कोरोना के संक्रमण की पुष्टि एवं इलाज की प्रक्रिया को कई चरणों से गुजरना होता है। कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव, इसकी प्रक्रिया के बारे मेंं पता लगाने के लिए वनइंडिया के संवाददाता ने पीडीयू कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में उन डॉक्टर्स से संपर्क किया। जहां उन्होंने बताया कि, इस पूरी प्रक्रिया में सबसे पहला चरण मरीज के नमूने की जांच करने का है। छह घंटे की इस प्रक्रिया में जरा सी ग़लती से संक्रमित होने का खतरा होता है।


Recommended