उज्जैन: सभी धर्मगुरूओं ने किया वादा, लॉकडाउन के हर नियम को निभाएंगे साथ मिलकर

  • 4 years ago
उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला द्वारा आगर रोड स्थित मकोडिया आम चौराहा पर सर्व धर्म के वरिष्ठ समाज जनों की मीटिंग ली। उस समय उनके साथ थाना चिमनगंज प्रभारी जितेंद्र भास्कर, सब इस्पेक्टर अजीत सिंह जादौन, आरक्षक दिनेश सिंह बेस सहित थाना प्रभारी की संपूर्ण टीम मौजूद थी और कई धर्मगुरु इस सभा में उपस्थित हुए, उन्होंने बताया, लॉक डाउन का पूर्ण ईमानदारी के साथ आप सभी लोगों को पालन करना है और जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करना है। सभी समाज जन के धर्मगुरु द्वारा सीएसपी पल्लवी शुक्ला से वादा किया है। पूर्ण रूप से हम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग में मदद करेंगे। 

Recommended