क्या ईएमआई की छूट से ग्राहकों को सच में फ़ायदा है ? समझें गणित 

  • 4 years ago
रिज़र्व बैंक ने 27 मार्च को बैंक एवं हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित सभी वित्तीय संस्थाओं को अपने लेनदारों को टर्म लोन की किश्त के भुगतान पर तीन माह की छूट देने का निर्देश दिया था। इस एलान से लॉकडाउन में बंद लोगों को उम्मीद है राहत की। लेकिन क्या मोरेटोरियम से ग्राहकों को सच में फ़ायदा है? या तीन महीने से इस छूट से आपकी जेब पर बाद में ज़्यादा भार पड़ेगा।  समझिये क्या है गणित आपकी ईएमआई का...

Recommended