Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
चूरू जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के बीच भी मजदूरों के सामूहिक पलायन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है। इसके तहत फैक्ट्री मालिकों, ईट-भट्टा मालिकों. निजी और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत अन्य सेवा प्रदाताओं. को पाबंद किया है कि वे यहां ऐसा माहौल न बनने दें कि. मजदूर अपने गांव वापस लौटने को मजबूर हों। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि उन्होंने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को. निर्देश दे दिए हैं कि वे सभी फैक्ट्री मालिकों व असंगठित क्षेत्र. के अन्य सेवा प्रदाताओं को इस बात. के लिए पाबंद करें कि वे अपने यहां काम पर रहने वाले मजदूरों को वहीं रहने की सुविधा प्रदान करें और राशन मुहैया कराएं। इन फैक्ट्री मालिकों को यह भी कहा है कि अगर. उन्हें मजदूरों को राशन देने में दिक्कत है, तो वे जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत कराएं, प्रशासन मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवा देगा, लेकिन इस बात को सुनिश्चित किया जाए. कि मजदूर जहां हैं वहीं रहें। जानकारी के मुताबिक, डीबीएच अस्पताल में सोमवार को तीन मरीजों को आईसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले रविवार को भर्ती रहे तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। सोमवार को भर्ती हुए लोगों का भी सैंपल भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। इधर के भांगीवाद की रहने वाली महिला, जिसका पहला सैंपल पॉजिटिव आया था, उसका 24 घंटे बाद दूसरा सैंपल निगेटिव. इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हैरत में है। महिला का तीसरा सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा है। खबर है कि कोरोना संक्रमित महिला का तीसरा सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है। जिला प्रशासन के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की निगाहें भी महिला की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं। जयपुर में जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद. भांगीवाद में रह रहे कोरोना संक्रमित. रही महिला के पति के अलावा उसके दोहिते , दोहिती और पोता के सामने अजीब संकट खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र में बिजनस संचालित करने वाले बेटे की मानें, तो जयपुर में करीब सात घंटे बिना दाना. पानी के गुजारा. किसी तरह सरदारशहर से भेजे गए वाहन से भांगीवाद पहुंचने के बाद से गांववाले तो उनसे दूरी बनाए हुए हैं, दिक्कत यह भी है कि घर में कोई भोजन बना कर बच्चों और उनके पिता को खिलाने वाला नहीं है। उनकी मानें, तो इस बारे में वे प्रशासन के कई अधिकारियों को भी बता चुके हैं, लेकिन कोई भी उनके परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

Category

🗞
News

Recommended